संपादक की ओर से
इन प्लेनस्पीक के हिंदी संस्करण में आपका स्वागत है! इन प्लेनस्पीक तारशी की एक तिमाही पत्रिका का डिजिटल रूपांतरण है जो साल 2005 से 2009 तक प्रकाशित की जाती थी। यह पत्रिका हमारे दक्षिण एवं दक्षिण पूर्वी एशिया रिसोर्स सेंटर का हिस्सा हुआ करती थी।
शुरू से ही इन प्लेनस्पीक का उद्द्येश्य वैश्विक दक्षिण में लोगों के बीच जेंडर, यौनिकता, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य तथा अधिकारों पर वाद-संवादों को जन्म देना, उन्हें बढ़ावा देना और जेंडर एवं यौनिकता के विषय पर सरल भाषा में पठन सामग्री प्रस्तुत करना रहा है। इस डिजिटल पत्रिका, या इन्टरनेट की भाषा में कहें तो ‘ज़ीन’, के ज़रिए हमारी कोशिश रहती है कि हम ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी को रचनात्मक तरीके से पाठकों तक पहुंचाएं जिसमें लेखों के अलावा विडियो, पॉडकास्ट, लघु चलचित्र आदि शामिल हैं। आप प्रकाशित लेखों पर अपनी टिप्पणी लिखकर अपनी राय ज़ाहिर कर सकते हैं, लेखों को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर – जैसे फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर इत्यादि – साझा कर सकते हैं और ज़ीन के मासिक संस्करण से जुड़े न्यूज़लेटर को प्राप्त करने के लिए हमें अपना ईमेल एड्रेस भी दे सकते हैं।
2023 में इन प्लेनस्पीक के डिजिटल अवतार के 10 साल पूरे होने को हैं। पिछले 10 सालों में हमारी कोशिश रही है कि हम हर महीने कुछ लेख हिंदी में प्रकाशित करें। हमने कुछ ऐसे लेख प्रकाशित किये जो मूलतः हिंदी में लिखे गए थे और ज़्यादातर हमने अंग्रेज़ी से हिंदी में अनुवाद प्रस्तुत किए हैं। हिंदी में पठन सामग्री की कमी और बढ़ती हुई मांग को नज़र में रखते हुए हमारी हिंदी लेखों की संख्या बढ़ाने की चेष्टा जारी है, और इस कोशिश में आपके सहयोग की आशा है!
यदि आप भी अपनी कृतियों को हमारे इस मंच पर साझा करना चाहते हैं तो प्रस्तुति दिशा-निर्देशों के लिए यहाँ क्लिक करें।
यौनिकता पर यूँ तो हमारे समाज में एक चुप्पी सी पसरी होती है, पर छेड़ कर देखने भर की देर है और जेंडर एवं यौनिकता के अचंभित कर देने वाले आयाम खुलकर सामने आने लगते हैं। एक ही विषय-वस्तु को विभिन्न रचयिता अलग-अलग नज़रिए से देखते हैं और हमें उसके सतरंगी रंगों से परिचित कराते हैं। ये सभी रचनाएँ अपने आप में किसी वर्ग में बंधी नहीं हैं और एक ही विषय पर होते हुए भी एक दूसरे से जुडी नहीं हैं। पठन-पाठन की सुविधा मात्र के लिए इन प्लेनस्पीक ज़ीन में प्रकाशित होने वाले इन लेखों को निम्न प्रकार से वर्गीकृत किया गया है, इन वर्गों पर अधिक जानकारी के लिए आप प्रस्तुति दिशा-निर्देश पृष्ठ पर जा सकते हैं –
चर्चा का विषय (Issue in Focus)
देख-परख (Reviews)
मेरा पन्ना (The ‘I’ Column)
बातों की झड़ी (Voices)
विज़ुअल्स (Visual Corner)
वीडियो कार्नर (Video Corner)
कला और कलाकृतियाँ (Brushstrokes)
हम आशा करते हैं इन प्लेनस्पीक के साथ का आपका यह सफ़र रोचक और ज्ञानवर्धक होगा!