Aromatherapy

अरोमाथेरपी

अरोमाथेरपी या गंध से उपचार करने की विधि में पौधों के प्राकृतिक रूप से तैयार तेल व अर्क का प्रयोग स्वास्थ्य वृद्धि पाने के लिए किया जाता है। अरोमाथेरपी में गंधित तेलों को औषधि के तौर पर प्रयोग कर शरीर, मन और आत्मा के स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जाता है।  

आत्म-देखभाल की कई पद्धतियों और उत्पादों की प्रभावशीलता को तेलों, अगरबत्ती या धूप आदि की गंध के प्रयोग से बढ़ाया जा सकता है। 

आयुर्वेद पद्धति में हमेशा से अरोमाथेरपी को चिकित्सीय और उपचार प्रक्रिया के रूप में प्रयोग में लाया जाता रहा है। आयुर्वेद व दूसरे कई ग्रंथों में ऐसे तेल तैयार करने की विधियाँ शामिल की गई हैं जिनसे रोगों का उपचार होता है, कॉस्मेटिक बनाए जाते हैं, सौन्दर्य उपचारों में प्रयोग होता है और मूड बेहतर करने में भी उपयोग किया जाता है।