हमारा मानना है कि सभी व्यक्तियों को स्वीकार्य, सकारात्मक एवं आनंदमय यौनिकता का अधिकार है।
हम जानकारी प्रसार, ज्ञान और परिप्रेक्ष्य निर्माण के माध्यम से लोगों का उनके यौन और प्रजनन स्वास्थ्य पर नियंत्रण और साधन एवं उनके समग्र स्वास्थ्य का समर्थन करते हैं। हम मानव अधिकारों की रूपरेखा के अंतर्गत उन्हें सक्षम बनाने का प्रयास करते हैं।
यौनिकता एक ऐसा विषय है जिस पर भारत जैसे देश में चर्चा शुरू करना यदि नामुमकिन नहीं तो आसान भी नहीं है। और यदा-कदा अगर चर्चा शुरू भी हो गई तो शर्म और हया के परदे में लिपटी, गुपचुप कोनों में खुसुर-फुसुर के जैसी दबी सी रह जाती है। कभी-कभी तेज़ स्वर भी सुनाई देते हैं, पर ये स्वर बलवान तभी होते हैं जब यौनिकता और उसके अनचाहे परिणामों की बात हो रही हो, अधिकारों के हनन की बात हो रही हो। ऐसे बहुत कम ही मंच हैं जहाँ यौनिकता को अधिकार एवं आनंद की दृष्टि से देखा जाता है और यौनिकता की सराहना की जाती है। इस बात का यह अर्थ हरगिज़ नहीं है कि यौनिकता के अनचाहे परिणामों की बात या अधिकारों के हनन की बात करना किसी भी प्रकार से आवश्यक नहीं है। यहाँ उद्देश्य इस बात पर ज़ोर देना है कि एक खुशहाल जीवन के लिए यौनिक आनंद के महत्त्व की स्वीकृति आवश्यक है।
हम यौनिक एवं प्रजनन स्वास्थ्य और अधिकारों पर काम करते हैं। यौनिकता के मुद्दों पर हम एक व्यापक और सकारात्मक, अधिकार आधारित नज़रिए के साथ काम करते हैं और उसे सिर्फ़ बीमारी की रोकथाम या महिलाओं एवं यौन अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हिंसा की रूपरेखा तक ही सीमित नहीं रखते। हम दृढ़ रूप से प्रत्येक व्यक्ति के पूर्ण स्वतंत्रता के साथ स्वयं के लिए विकल्प चुनने के अधिकार में विश्वास करते हैं। हम गैर-आलोचनात्मक रुप से, सीमाओं, गोपनीयता एवं आपसी आदर को बनाए रखते हुए सभी के सर्वश्रेष्ठ हित में काम करते हैं। हम अपने काम में उच्च गुणवत्ता के लिए प्रयासरत हैं और सुनिश्चित करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी सही है और आसानी से उपलब्ध है – कि वह समझने में आसान एवं समावेशी है और उन लोगों को उन्मुख एवं आसानी से उपलब्ध है जिनके लिए लक्षित है।
हम निम्नलिखित लक्ष्यों की दिशा में काम करते हैं –
# 1. सेवा प्रदाता यौनिकता, यौनिक एवं प्रजनन स्वास्थ्य एवं अधिकार और / या यौनिक एवं प्रजनन स्वास्थ्य एवं अधिकार के मुद्दों के लिए काउन्सलिंग के प्रति एक सकारात्मक, अधिकार आधारित दृष्टिकोण अपनाएँ
# 2. लोग, विशेष रूप से युवा लोग अपनी यौनिकता और स्वास्थ्य के बारे में सही, सूचित एवं सकारात्मक विकल्प चुन सकें
# 3. यौनिकता, यौनिक एवं प्रजनन स्वास्थ्य एवं अधिकार के मुद्दों पर नीतिगत निर्णय लगातार अधिकार आधारित दृष्टिकोण से हों, विशेष रूप से भारत और दक्षिण एशिया में
यौनिकता के विषय पर लिखी-पढ़ी जाने वाली ज़्यादातर सामग्री अंग्रेज़ी में होती है जिसकी पहुँच कुछ ही पाठकों तक सीमित रह जाती है। हमलोगों के लिए जेन्डर, यौनिकता एवं काउन्सलिंग कौशल के पहलुओं को अधिक सुलभ बनाने के लिए,प्रकाशन विकसित करते हैं। इन प्लेनस्पीक के हिंदी संस्करण में हमारी चेष्टा रहती है कि हम इस संवाद को हिंदी पाठकों तक पहुंचा सकें। इन प्लेनस्पीक के ज़रिए हम ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी को रचनात्मक तरीके से पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करते हैं जिसमें लेखों के अलावा विडियो, इन्टरनेट रेडियो (पॉडकास्ट), लघु चलचित्र आदि शामिल हैं।
इसी तरह, हिंदी में जानकारी के स्त्रोत के रूप में, वेबसाइट के कुछ बातें हमारी तुम्हारी पृष्ठ पर हमने युवा एवं वयस्क लोगों द्वारा, विभिन्न मंचों पर तारशी से पूछे गए अनेकों प्रश्नों और मिथकों में से कुछ के उत्तर देने का प्रयास किया है।
हम लोगों के लिए जेन्डर, यौनिकता एवं काउन्सलिंग कौशल के पहलुओं को अधिक सुलभ बनाने के लिएअंग्रेज़ी के साथ-साथ हम हिंदी में भी प्रशिक्षण, कार्यशाला और कन्सल्टन्सी का आयोजन करते हैं एवं सार्वजनिक शिक्षा के लिए कार्य करते हैं। यौन और प्रजनन स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों पर सामयिक और स्पष्ट जानकारी देने के लिए हम एक इंफोलाइन एवं यौनिकता पर एक ऑनलाइन लर्निंग कोर्स का संचालन करते हैं, जो विविध लोगों तक पहुंचता है। हम यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य और अधिकार ऐडवोकसी से संबंधित प्रस्तावों का समर्थन करते हैं। तारशी युवा लोगों के लिए यौनिकता शिक्षा के महत्व को उजागर करने के लिए संगठनों और व्यक्तियों के साथ संलग्न होकर कार्यरत है।